कर्मा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमाथाना अंतर्गत खैराही (भदोही)गांव में विजली का तार टूट कर गिरने से भैस की मौत भदोही गांव में शिवकुमार यादव पुत्र स्वर्गीय जित्तन यादव की भैंस घर के पास के पास खु टे से बद्दी थी कि अचानक 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया
जिसके चपेट में आने से भैस मर गयी जर्जर टतार के टूटने की दशा लगातार जारी हजबकी माह भर पूर्व खैराही चट्टी पर केशनराय न कि भी गाय तार टूटने से ही मरी थी ।आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा फीडर पर फोन करके लाइन बन्द कराया गया अन्यथा और घटना हो जाती पशुपालक शिवकुमार के अनुसार भैस की कीमत लगभग 50 हजार है ग्रामीण व उपभोक्ता मिनहाज अहमद मुरारी लाल बसावन सैयद अब्बास अहमद रामनरेश आदि लोगो ने जर्जर तार बदलने व भैस के मुआवजे की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
