वाराणसी (नौशाद अन्सारी) मिर्जामुराद एसएचओ वैभव सिंह ने 40 लाख का शराब किया बरामद।
जी हा एक बार फिर वैभव सिंह अवैध शराब बेचने वालो पे कहर बनकर उभरे है।पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आगामी लोक सभा चुनाव एवं होली त्योहार के दृष्टिगत संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग तथा अवैध शराब के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के निर्देशन में मिर्जामुराद एसएचओ वैभव सिंह द्वारा विहड़ा बार्डर के पास चेकिंग के दौरान बजरिये मुखबिर के द्वारा मिले सुचना के आधार पे आयशर ट्रक जिसका नम्बर UK 08 CA 9681 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी के केबिन के अन्दर सीट के नीचे 01 अदद नम्बर प्लेट जिसमे दोनो तरफ कमशः UP 78 AG 7310 व UP 80 Z 1717, अवैध शराब की 550 पेटी (26400 सीसी कुल 4752 लीटर) शराब बरामद हुआ।शराब की कीमत 40 लाख बताया जा रहा है।वाहन में वाहन स्वामी खुशनुद पुत्र मसरूर, मोहल्ला चौथाई, सलेमपुर महदूद, हरिद्वार उत्तराखण्ड का मिला व 01 अदद अधार कार्ड मिला।वाहन में बैठे दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।
शराब सहित वाहन को सीज कर दिया गया है।40 लाख की शराब बरामद करने वाली टीम में मिर्जामुराद एसएचओ वैभव सिंह,एसआइ अजय यादव,एसआइ टुन्नू सिंह, एसआइ ब्रजेश सिंह, कांस्टेबल बृजेश कुमार,सूरज कन्नौजिया शामिल थे।