@भीमकुमार
दुद्धी। ब्लाक क्षेत्र के धूमा गांव में जुनियर हाईस्कूल धुमा 6 वीं 7 वी की छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्ण माहौल में 8 वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर सालभर की गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार कनौजिया सम्मानित करते हुए कहा कि कही भी जााए वहा हमेशा शिष्टाचार मे रहे जिससे क्षेत्र के साथ साथ स्कूलो का भी सामना बढ़ेगा हर मां बाप की चाहत होता है कि उसका बेटा पढ़-लिख कर नाम रोशन करे उनका यह सपना पुरा करना हर बच्चे का कर्त्तव्य होता है। स्कूल की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव,नीरज कनौजिया,शैलेश मोहन,शकील अहमद, हजरतूला खां रामप्रसाद यादव संतोष कुमार कौशल सिंह सहित अभिभावक उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
