@भीमकुमार
दुद्धी। कस्बे के डी आर पैलेश सभागार में आज दोपहर सपा बसपा गठबंधन की बूथ लेबल की बैठक बसपा विधानसभा अध्यक्ष राजेश धुसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद प्रत्यासी भाई लाल कोल व पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने सभी बूथ कार्यकर्ताओं में चुनावी मुद्दे को गंभीरता से लेने को लेकर बताया और कहा कि सभी बूथों पर गठबंधन की प्रत्यासी जितना है और बूथ कार्यर्ताओं को गंभीरता से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जिससे क्षेत्र के विकास कार्यो पर विश्वास रखकर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मताधिकार की बात कही। बैठक का संचालन सपा के विधानसभा अध्यक्ष सेकरार अहमद ने किया।
बैठक में पूर्व एमएलसी सुबोध राम वरिष्ठ सपा नेता जुबेर आलम,संजय यादव,विजय यादव सपा जिलाध्यक्ष, बी सागर,बुद्धिनारायन यादव,अवधनारायन यादव,अवधेश जायसवाल,अंकित जौहरी,मनोज भारती,अंजनी यादव, कल्लन खाँ, कौशल्या देवी आशा रावत,सोना बेगम,गौस मु0 खाँ,जनविजय यादव विमला देवी अवधेश मिश्रा सहित गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

