नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनज़रसीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके मुताबिक सुप्रिया सुले बारामती, संजय दीना पाटिल मुंबई उत्तर, आनंद परांजपे ठाणे, सुनील टटकरे रायगढ़ और मोहम्मद फैज़ल लक्ष्यद्वीप से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि वही एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने ये ऐलान कर दिया है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि अंदरखाने से इस तरह की ख़बरें हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहते हैं कि शरद पवार माढ़ा से चुनाव लड़ें। लेकिन शरद पवार ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है।
NCP announces a list of candidates for #LokSabhaElections2019 including Supriya Sule from Baramati, Sanjay Dina Patil from Mumbai North East, Anand Paranjpe from Thane, Sunil Tatkare from Raigad. Mohammad Faisal from Lakshwadeep.
— ANI (@ANI) March 14, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
एनसीपी देगी एक सीट पर स्वाभिमानी शेताकरी संगठन को समर्थन
वहीं इन उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही ये भी साफ कर दिया गया है कि हातकणंगले लोकसभा सीट के लिए एनसीपी स्वाभिमानी शेताकरी संगठन जो राजू शेट्टी की पार्टी है उसका समर्थन करेगी।
NCP to support Raju Shetti's Swabhimani Shetkari Saghtana in Hatkanagale Lok Sabha constituency. https://t.co/b3mlyMFt92
— ANI (@ANI) March 14, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
11 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र वोटिंग प्रक्रिया 7 चरणों में संपन्न होगी। जिसमें पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को डाला जाएगा। वही 19 मई को सातवे चरण की वोटिंग के बाद 23 मई को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि इस बार 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे। ईवीएम की सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link