बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
जिनमें नुक्कड़ नाटक माडल व व्याख्यान जैसे कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग
बभनी-: जिलाधिकारी के आदेशानुसार विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित राजकीय इंटर कॉलेज चपकी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पचास बच्चों ने नुक्कड़ नाटक माडल व व्याख्यान प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज चपकी दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज बभनी आदित्य इंटर कॉलेज करमघट्टी जनता इंटर कॉलेज बभनी राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाटोला विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया
विद्यालय के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नुक्कड़ नाटक में जनता इंटर कॉलेज प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज द्वितीय व आदित्य इंटर कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं व्याख्यान प्रतियोगिता में आदित्य इंटर कॉलेज प्रथम दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज द्वितीय व जनता इंटर कॉलेज का तृतीय स्थान रहा और माडल प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज प्रथम दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज द्वितीय व बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाटोला तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्या कुमारी सविता जायसवाल मुख्य अतिथि राम आशिश प्रधानाध्यापक राजकीय इंटर कालेज दुद्धी जे.एल.पांडेय प्रबंधक दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज बभनी अशोक पांडेय ए.डी.ओ.पंचायत जिला सचिव संतोष कुमार समन्वयक राज नारायण दुबे अमर देव पांडेय सूर्य कांत दुबे राजेश मौर्य शुशील शर्मा केशव सुरेंद्र शर्मा संचालक अशोक कन्नौजिया आलोक कुमार व्यवस्थापक मुन्नीलाल गुप्ता सुनील कुमार राज किशोर पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।