जिस फोन की सेलिंग का था इंतजार… वो सिर्फ 30 सेकंड में ही हो गया आउट ऑफ स्टॉक, 48+5 MP का रियर कैमरा और 6GB है रैम; 2 दिन के बैकअप वाली पावरफुल बैटरी भी दी

[ad_1]


गैजेट डेस्क। चीनी मोबाइल कंपनी श्याओमी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 प्रो की पहली फ्लैश सेल बुधवार, 13 मार्च को हुई। ये सेल महज 30 सेकंड में ही खत्म हो गई। यदि किसी यूजर ने 30 सेकंड के अंदर फोन को कार्ट किया तभी उसको वो मिला। इस दौरान कंपनी ने कितने हैंडसेट सेल किए अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई। बता दें कि इस फोन में 48+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। फोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है।

कंपनी ने नहीं की 6GB वेरिएंट की सेल

Mi ने रेडमी नोट 7 प्रो को 2 रैम वेरिएंट 4GB और 6GB में लॉन्च किया है, लेकिन फ्लैश सेल के दौरान उसने 6GB वेरिएंट को नहीं बेचा। जो यूजर्स इस सेल से फोन नहीं खरीद पाए उन्हें अगली सेल का इंतजार करना होगा। अगली फ्लैश सेल 20 मार्च को हो सकती है। फोन को Mi.com और फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।

कंपनी का पहला 128GB स्टोरेज वाला फोन

दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ एडरीनो 612 जीपीयू का भी इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इतनी मेमोरी वाला ये श्याओमी का पहला फोन भी है। नोट 7 प्रो के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।

सनलाइट फीचर मिलेगा

रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की LTDS LCD डिस्प्ले दिया है। यह फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। सूरज की रोशनी में स्क्रीन देखने पर दिक्कत न हो इसलिए इसमें सनलाइट डिस्प्ले नाम का फीचर दिया गया है। फोन को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

हाई रिजोल्यूशन कैमरा

नोट 7 प्रो फोन के रियर पैनल में 48+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर सोनी IMX586 है। यह मार्केट में अवेलेबल स्मार्टफोन के लिए सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाला सेंसर है। फोन का अपर्चर f/1.9 है। कंपनी ने इसमें एआई नाइट फोटोग्राफी फीचर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से बेहतरीन फोटो ली जा सकती है। फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई पोर्ट्रेट सेल्फी, स्टूडियो लाइटिंग सेल्फी, एआई फेस अनलॉक, एआई ब्यूटी जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

रेडमी नोट 7 में 12+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। फोन में यूजर्स को नाइट मोड का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके फ्रंट में एआई पोर्ट्रेट 2.0 और फेस अनलॉक फीचर वाला 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

फोन के अन्य फीचर्स

कंपनी ने रेडमी नोट 7 को स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया। इसमें भी क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इससे दो दिन का बैकअप लिया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें यूजर्स को इंफ्रारेड ब्लास्टर और 3.5 मिलीमीटर का ऑडियो जैक मिलेगा। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पर बेस्ड होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Redmi Note 7 Pro 48mp camera out of stock just 30 seconds in first flash sale


Redmi Note 7 Pro 48mp camera out of stock just 30 seconds in first flash sale


Redmi Note 7 Pro 48mp camera out of stock just 30 seconds in first flash sale

[ad_2]
Source link

Translate »