नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। और सात चरणों में मतदान के बाद 23 मई को फैसले का दिन तय किया गया है। जब देश को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। वही अब सभी दल उम्मीदवारों के नाम तय करने और उनकी घोषणा करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
नई दिल्ली – बृजेश गोयल
पूर्वी दिल्ली – आतिशी
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली – दिलीप पांडे
दक्षिण दिल्ली – राघव चड्ढा
चांदनी चौक – पंकज गुप्ता
उत्तर पश्चिम दिल्ली – गुग्गन सिंह रंगा
पश्चिमी दिल्ली सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान बाकी
आम आदमी पार्टी ने 6 सीटों पर तो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी एक सीट पर पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले है। पश्चिमी दिल्ली सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान अभी बाकी है।
फिलहाल सभी सीटों पर है बीजेपी का कब्ज़ा
ध्यान देने वाली बा ये है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों की सातों सीटों पर कमल खिला था। यानि कि दिल्ली से सभी सांसद बीजेपी के हैं। जबकि 2014 में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा की सभी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे। वही इस बार सियासी समीकरण किस करवट पलटेगा ये तो 23 मई को ही पता चलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link