सोनभद्र । सिंह ऑटो एजेंसी सोनभद्र पर सदर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह के हाथों मल्टी क्रॉप हार्वेस्टर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रथम ग्राहक के रूप में हरी प्रसाद पटेल को चाभी सौंपी गई ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं बिहार के हेड रवि सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए टीसी 5.30 की खूबियों के बारे में अवगत कराया की टीसी 5.30 हार्वेस्टर गेहूं ,धान, मक्का, सोयाबीन ,चना ,सरसों ,सूरजमुखी ,धनिया ,बासमती और दलहन समेत विभिन्न फसलों के लिए बहुत उपयोगी है
इस वजह से यह पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसानों की पहली पसंद बन गई है इस अवसर पर सिंह ऑटो एजेंसी के रमेश सिंह ने बताया की न्यू न्यू हॉलैंड द्वारा किसानों के लिए स्वयं का फाइनेंस उपलब्ध है एवं उसल मैकेनिक द्वारा सर्विस की सुविधा एवं स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध है ।
इस अवसर पर न्यू हॉलैंड के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सिंह, सतीश पवार, रजत रमेश, यशवंत सिंह ,उमेश पांडे, मिथिलेश मिश्रा ,लीलामणि सिंह ,विकास सिंह एवं विमलेश पटेल एवं भारी संख्या में किसान मौजूद थे।