नीरव मोदी के खिलाफ ईडी ने 10 महीने में दूसरी चार्जशीट दाखिल की

[ad_1]


नई दिल्ली. 13700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल की है। मुंबई स्थित प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत में यह चार्जशीट दायर हुई है। पीएनबी घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।

  1. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि नीरव और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में अतिरिक्त सबूत जुटाए गए हैं और संपत्ति अटैच की कार्रवाई की गई है। पीएनबी घोटाले में ईडी ने पहली चार्जशीट मई 2018 में दायर की थी।

  2. दो दिन पहले ही अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ ने नीरव मोदी का वीडियो जारी कर की खबर दी थी कि वह लंदन के वेस्ट एंड इलाके में 72 करोड़ रुपए के अपार्टमेंट में रह रहा है। इसके लिए हर महीने 15.5 लाख रुपए किराया चुका रहा है। उसने वहां बिजनेस भी शुरू कर दिया है।

  3. इस खबर के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च को कहा था कि नीरव के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर यूके के गृह सचिव ने वहां की अदालत में कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      नीरव मोदी।

      [ad_2]
      Source link

Translate »