सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 37000 के ऊपर पहुंचा; एनटीपीसी, कोल इंडिया के शेयर में 4-4% तेजी

[ad_1]


मुंबई. शेयर बाजारने हफ्ते की शुरूआत तेजी के साथ की है।सेंसेक्स 416अंक चढ़कर 37087.43पर पहुंच गया। 6 महीने बाद सेंसेक्स 37000 के स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी में 135अंक की तेजी दर्ज की गई। यह 11,170.75तक चढ़ा।

भारती एयरटेल के शेयर में 5% तेजी

बीएसई पर पावर ग्रिड,कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयरों में 4% उछाल आया। ओएनजीसी और एसबीआई के शेयरों में 2-2% तेजी दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.5% बढ़त देखी गई। भारती एयरटेल केशेयर में 5% तेजी आई।

टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5% तेजी

बीएसई के सभी 19 सेक्टर इंडेक्स फायदे में नजर आए। टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5% बढ़त दर्ज की गई। एनर्जी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और ऑयल एवं गैस इंडेक्स में 1-1% का उछाल आाया।

विश्लेषकों ने कहा- बाजार में चुनाव पूर्वरैली

विश्लेषकों का कहना है कि आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शेयर बाजार में चुनाव से पहले की रैली देखी जा रही है। यह आगे भी जारी रह सकती है। पुराने आंकड़ों से पता चलता है कि सत्ता में मौजूदा सरकार की जीत की संभावनाएं ज्यादा होने पर बाजार में चुनाव पूर्व तेजी का दौर आता है। पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालातों की वजह से भाजपा सरकार को चुनाव में फायदा हो सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


stock market update: sensex gains 300 points in early trade on monday 11 march

[ad_2]
Source link

Translate »