सिर्फ 10 रुपए के खर्च में 110km तक चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2 से 4 घंटे में हो जाएगा फुल चार्ज; टॉप स्पीड 45kmph

[ad_1]


ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इंडियन कंपनी अवान मोटर्स (Avan Motors) ने नया Xero Trend E स्कूटर पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बेंगलुरु में चल रहे ऑटोमोबाइल एक्सपो 2019 में शोकेस किया है। लिथियम आयन बैटरी वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45km/h है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। Xero Trend E कंपनी के Xero + का एडवांस वर्जन है। जिसकी कीमत 47 हजार रुपए है।

सिंगल चार्ज पर 110km दौड़ेगा

Avan Xero Trend E इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल लिथियम-आयन बैटरी के साथ 800 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है। ये बैटरी 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। सिंगल बैटरी की रेंज 60km है, वहीं दोनों बैटरी की मदद से स्कूटर 110km तक चलता है। ये बैटरियां रिमूवेबल हैं। जिन्हें स्कूटर से अलग करके चार्ज किया जा सकता है।

टॉप स्पीड और अन्य फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45kmph है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है। स्कूटर की मैक्सिमम कैपेसिटी 150kg है। इसमें स्टैंडर्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। स्कूटर में हाड्रोलिक टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग रियर सस्पेंशन दिया गया है।

पेट्रोल स्कूटर से 10% खर्च पर चलेगा

अवान मोटर्स का कहना है कि इस स्कूट को चलाने का खर्च पेट्रोल स्कूटर की तुलना में सिर्फ 10% है। यदि पेट्रोल स्कूटर पर 100 रुपए खर्च होते हैं तब इस पर 10 रुपए की बिजली खर्च होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Avan motors xero trend e electric scooter unveiled, lithium-ion battery takes up to 2 to 4 hours for a full charge

[ad_2]
Source link

Translate »