विंढमगंज/ सोनभद्र(प्रभात कुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के मेन बाजार में स्थित तिराहा चौराहा व सरकारी विद्युत के खंभे टेलीफोन के खंभे व निजी भवन पर लगे चुनाव प्रचार से संबंधित बैनर पोस्टर झंडा आचार संहिता लगते ही
स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने अपने दर्जनों हमराही यों के साथ बैनर पोस्टर हटाना शुरू कर दिया बैनर पोस्टर हटते ही इलाके में इस बात की चर्चा शुरू हो गई
कि अब चुनाव आयोग के द्वारा आचार संगीता लगा दिया गया है जल्द ही जल्द चुनाव की तिथि की भी घोषणा हो जाएगी इलाके में सुभाष चौराहा मुडीसेमर मोड बैंक रोड मोड मां काली मंदिर रोड मस्जिद रोड सीता मोड़ रोड कोन मोड़ सहित पूरे विंढमगंज बाजार में पटा झंडा बैनर उतरवाकर थाने पर ले गए
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

