खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को टी-20 रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। मंधाना को तीन स्थान का फायदा हुआ। वे 698 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। मंधाना के अलावा टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में जेमिमाह रोड्रिग्स 672 रेटिंग के साथ छठवें और हरमनप्रीत कौर 647 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 765 रेटिंग के साथ नंबर एक पर हैं।
-
मंधाना वनडे इंटरनेशनल में 797 रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज हैं। इनके अलावा मिताली राज भी टॉप-10 में मौजूद हैं। मिताली 713 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं। टी-20 में मिताली 618 रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर मौजूद हैं।
-
हरमनप्रीत टखने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गई थीं। इसका उन्हें 2 स्थान का नुकसान हुआ। वहीं, कप्तान मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में 39 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी।
-
गेंदबाजी में राधा यादव को अपने खराब प्रदर्शन का नुकसान हुआ। वे अब 681 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गईं। इनके अलावा टॉप-20 में पूनम यादव 710 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।