लखनऊ। :
IPS तबादला अपडेट-
DIG दिनेश चंद्र दुबे जी , जो पहले से ही साइड पोस्टिंग पर थे , और पीछे किये गए-DIG रूल्स एंड मैन्युअल बनाये गए । दुबे की गिनती सूबे के तेज तर्रार अफसरों में होती है । बताते हैं कि PAC के एडीजी बीके सिंह इनसे टेढ़े रहते थे , इसलिए इन्हें बाहर भेज दिया गया जिसमें डीजीपी ओपी सिंह की खास भूमिका रही । सूत्रों के मुताबिक प्रमुख सचिव गृह इस तबादले के विरोध में थे लेकिन डीजीपी ने इसे इशू बना लिया । मतलब बाबू साहबों के फेर में पंडित जी हुए सजायाफ्ता ।
सबका साथ सबका विकास के क्रम में सलमान ताज पाटिल को सोनभद्र का कप्तान बनाया गया,2016 में गाजियाबाद में SP सिटी रहते वकील को पीटने को लेकर चर्चा में आये थे पाटिल….
अदृश्य मजबूत जैक के सहारे लगातार चार्ज पर चल रहे राठौर किरीट सोनभद्र से देवरिया लाये गए,किरीट राठौर की कृपा पर महकमें में चर्चा तेज
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal