11-14 मार्च के बीच बिगड़ेगा मौसम, 3 दिन हल्की बारिश की संभावना, तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा

[ad_1]


नई दिल्ली.दिल्ली-एनसीआर में धूप खिल रही है लेकिन ठंडी हवा के कारण तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे 26.5 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि दिल्ली के सभी 9 केंद्रों पर अधिकतम तापमान की बात करें तो 24 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे 12.6 डिग्री रहा लेकिन सभी केंद्रों की बात करें तो 12-16 डिग्री के बीच रहा। हवा में नमी की मात्रा 42-89 फीसदी के बीच रही।

3 दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम बिगड़ेगा

मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन में तीन दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम बिगड़ेगा। पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 11 मार्च को है जिससे तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है।उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिम यूपी में कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय क्षेत्र जिसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड आता है, वहां आएगा।

इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में 13 मार्च की रात या फिर 14 मार्च को सुबह देखने को मिलेगा। इस दिन हल्की बारिश भी हो सकती है। अगले 6 दिन में मौसम विभाग में अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई है जो सामान्य से नीचे है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


possibility of rain from Western Disturbance

[ad_2]
Source link

Translate »