मधुपर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा)प्राइमरी स्कूल इंग्लिश मीडियम बहुअरा में बाल मेले का आयोजन किया गया इस मेले में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । बच्चो ने रद्दी पेपर, पुरानी प्लास्टिक की बोतल, बेकार गत्ते के डिब्बों से सजावट का सामान और बहू पयोगी इलेक्ट्रिक लाइटे बनाई थी ।
छात्राओ के द्वारा समोसे, चाउमीन , बिस्किट व नमकीन की दुकानें लगाई गयी थी । बाल मेले में बच्चों का उत्साह वर्धन हेतु एबीएसए, एनपी आरसी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, ग्राम प्रधान मनोज पटेल उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान मनोज पटेल ने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा और शिक्षक शिक्षिकाओ की भूरी भूरी प्रंशशा की । मिट्टी से भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति बनाने वाले छात्र अंकित ने बताया कि हमारी पूजा मैम हमारी प्रेंरणा श्रोत है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
