न्यूज डेस्क। मोदी सरकार ने 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के नए सिक्के जारी किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तैयार 20 रुपए के सिक्के में बड़ा बदलाव किया गया है। ये सभी सिक्के दृष्टिबाधितों की सुविधा को देखते हुए जारी किए गए हैं। लॉन्चिंग के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है।
ऐसा है नया 20 रुपए का सिक्का
वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक 20 रुपए का सिक्का 12 कोनों वाला है। इसका वजन 8.54 ग्राम है। नए सिक्के में बाहर की रिंग पर 65 फीसदी तांबा, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकेल है। अंदर की रिंग पर 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल है। सिक्के में सामने अशोक पिलर दिया है। जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। इस पर अनाज की बालि का भी चिह्न होगा। साथ ही, छपाई का साल भी होगा।
1, 2, 5 और 10 रुपए के नए सिक्के
1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए के नए सिक्कों की सीरीज भी जारी की गई है। ये सभी सिक्के गोल आकार के हैं। इन सिक्कों को खासतौर पर दृष्टिबाधितों के लिए तैयार किया गया। वो अब सिक्कों को आसानी से पहचान पाएंगे। इन सभी सिक्कों का डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, सिक्युरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link