सोनभद्र। आज स्वामी हरसेवानन्द स्कूल, चुर्क सेानभद्र की गाड़ी नंम्बर-यूपी0 64 टी 2237 बच्चों को लेकर थाना करमा की तरफ से जा रही थी कि थाना रा0गंज क्षेत्र के चण्डी तिराहा से आगे पिछे से आ रही टैंकर नंम्बर-यूपी 67 टी 6264 के चालक द्वारा स्कूली वाहन में टक्कर मार दिया, जिससे स्कूली वाहन के पिछे का हिस्सा क्षत्रिगस्त हो गया तथा उसमें बैठे 4-5 बच्चों को हल्की चोट आयी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रा0गंज तत्काल मौके पर पहुॅचकर घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार कराकर उनके घर भेज दिया गया है। टैंकर को कब्जा में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal