मुंबई. लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा की सोशल मीडिया विंग विभिन्न क्षेत्रों की महिला अचीवर्स के पास पहुंच चुकी है।पार्टी अपने घोषणापत्र के लिए क्षेत्र विशेष में बेहतर कर चुकीं महिलाओं के विचार और सुझाव जानना चाहती है। पार्टी के अनुसार घोषणापत्र फाइनल करने से पहले, सभी के विचारों को जानने-समझने का यह एक प्रयास है।
-
भाजपा महिला मोर्चा की प्रीती गांधी (नेशनल इंचार्ज, सोशल मीडिया) ने कहा, ‘पार्टी ने पद्म पुरस्कार, खेल प्रतिभाएं, डॉक्टर्स, लॉ मेकर्स, थिएटर कलाकार, शिक्षाविद, पर्यावरणविद, सेना, कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं केसुझावों को घोषणापत्र के लिए शामिल किया है।’
-
गांधी ने बताया, ‘इसके अंतर्गतबबीता फोगाट (रेसलर), मिराई चटर्जी (डायरेक्टर ,सेल्फ एम्प्लॉइड वुमन एसोसिएशन), जनक पलटा मिगीलिगन (आर्गेनिक फार्मिंग एक्सपर्ट), दिव्या दत्ता (नेशनल अवॉर्ड विनर) जैसी हस्तियों ने अपने विचारदिए हैं।’
-
गांधी ने कहा, ‘इस दस्तावेज के महत्व को ध्यान में रखते हुए हम चाहते थे कि घोषणापत्र तैयार करने से पहले सभी के विचार सुनें।इसलिए हमने तय किया कि विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली महिलाओं से सुझाव लिए जाएं। हमने देशभर से प्रतिभाशालीमहिलाओं से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया।’
-
गांधी ने बताया, ‘पद्म श्री से सम्मानित सुभाषिनी मिस्त्री से मिलने और उनके संघर्ष को जानने का अनुभव अच्छा रहा। हम मानते हैं कि ऐसे लोग ही हमें वास्तविक फीडबैक दे सकते हैं कि चीजें किस तरह काम करती हैं।’
-
गांधी ने कहा, ‘भाजपा में हम यह मानते हैं कि इतिहास से लेकर अब तक समाज में महिला की मौजूदगी इसके उत्थान, स्थायित्व और विकास में कारगर है, जो कि राष्ट्र की उन्नति के लिए जरूरी है। सरकार ने कई योजनाएं महिलाओं के कल्याण के लिए लागू की हैं, जो यह दर्शाता है कि हम उन्हें गंभीरता से लेते हैं।’
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
