डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय चौकी क्षेत्र के शहीद स्थल पर गुरुवार की सुबह आठ बजे बस और ट्रक के टक्कर में एक युवक घायल है|
दुर्घटना की सुचना पाकर मौके पर डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह राहत कार्य में जुट गए|रेनुकोट मार्ग स्थित शहीद स्थल पर प्राइवेट बस द्वारा सावरीयों से भरी बस खड़ी थी की तेज रफ्तार से रेनुकोट की तरफ से आ रही कोयला लदी ने जोरदार टक्कर मारी दी टक्कर इतनी तेज की बस सरक कर बीस फीट दुर चली गई,परन्तु 40 सवारीयों से भरी बस में मात्र एक युवक राजकुमार (32)वर्ष निवासी डाला घायल हो गया जिसे इलाज हेतु चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहॉ युवक का पैर टुटने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
