नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनियों के लिए 5जी नेटवर्क की ट्रायल के लिए जून में स्पेक्ट्रम अलॉट किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। 5जी की ट्रायल के लिए गठित पैनल जल्द स्पेक्ट्रम की मात्रा, ट्रायल की जगह और समय अवधि पर विचार शुरू करेगा।
-
स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के बाद जुलाई-अगस्त तक टेलीकॉम कंपनियां ट्रायल शुरू कर सकती हैं। ऐसा हुआ तो सितंबर तक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो सकती है।
-
दूरसंचार विभाग ऑनलाइन ऑक्शनर नियुक्ति करने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। इसकी आवेदन प्रक्रिया का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। ट्राई द्वारा प्रस्तावित स्पेक्ट्रम की कीमतों पर भी एक कमेटी विचार कर रही है।
-
5जी की ट्रायल से पहले सरकार यह फैसला भी करेगी कि हुवावे जैसी चीन की कंपनियों को इसमें शामिल होने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। हुवावे पर अमेरिका समेत कई देशों में आरोप लगे हैं कि उसके उपकरण सुरक्षित नहीं हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
