ऑटो डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अलु अर्जुन ने 6 मार्च को 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। रील के बाहर अलु की रियल लाइफ काफी लग्जरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। उनके बंगले के गैरेज में रेंज रोवर, BMW, ऑडी के साथ जगुआर भी शामिल है। जगुआर XJ L उनकी सबसे महंगी कार भी है। उनके पास जो मॉडल है उसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए है।
जगुआर XJ L का इंजन
अलु अर्जुन के पास जो जगुआर XJ L है वो पावरफुल होने के साथ लग्जरी भी है। इसमें 2993cc V6 डीजल इंजन दिया है। जिसका मैक्सिमम पावर 4000kW और मैक्सिमम टॉर्क 1800Nm है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 km/h है। ये 6.4 सेकंड में 0 ले 100 km की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें डायनामिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक स्पीड लिमिटर, क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस भीचर्स भी हैं। कार में हेडलैम्प, टेललैम्स के साथ अंदर भी LED लाइटिंग दी है।
जगुआर XJ L का इंटीरियर
जगुआर XJ L के इंटीरियर की बात करें तो इसमें प्रीमियम लेदर फिनिशिंग दी है। बैक सीट के आर्मरेस्ट को डाउन करने के बाद ये 2 पैसेंजर्स वाला लग्जरी केबिन बन जाता है। बैक पैसेंजर्स के इंटरटेनमेंट के लिए 10 इंच की HD स्क्रीन दी हैं। ये स्क्रीन सीट में फिक्स हो जाता है, जिसके ऊपर फोल्डिंग बिजनेस टेबल फिक्स हो जाता है। यानी पैसेंजर्स जरूरत के हिसाब से इसका यूज कर सकते हैं। इसके आर्मरेस्ट में कार विंडो, लाइट, फुटरेस्ट के साथ कई दूसरे फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए स्विच दिए हैं।
नेविगेशन में कन्वर्ट हो जाता है स्पीडोमीटर
इस कार में जो स्पीडोमीटर दिया है वो नेविगेशन का भी काम करता है। यानी जरूरत पड़ने पर उस पर नेविगेशन स्क्रीन आ जाती है, जिसस ड्राइविंग आसान बन जाती है। इसके साथ, एक इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन भी मिलती है।
सेफ्टी के लिए दिए 8 फीचर्स
1. इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट
2. पडेस्ट्रीअन कॉनटैक्ट सेंसनिंग
3. 3-फ्लैश लेन चेंज इंडीकेटर्स, लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीप असिस्ट
4. फ्रंट और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर
5. सिक्योरिटी सिस्टम (अलार्म और इंजन इमोबलाइजर)
6. फ्रंट और साइड एयरबैग
7. फ्रंट सीट विपलैश प्रोटक्शन सिस्टम
8. 24×7 रोड साइड असिस्टेंस
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link