घर के अंदर हों या घर के बाहर, ये पोर्टेबल AC आपको सभी जगह देगा कूलिंग; सोलर एनर्जी से चार्ज होकर 8 घंटे तक नॉनस्टॉप चलेगा

[ad_1]


गैजेट डेस्क। गर्मी शुरू होने से पहले हम आपको एक AC के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। ये पोर्टेबल एयर कंडीशनर है। इसका नाम Coolala है। इसे Coolala कंपनी ने ही बनाया है। यह दुनिया का पहला पोर्टेबल और सोलर पावर्ड एयर कंडीशनर है, जो गर्मी से राहत देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 13500 रुपए है।

सोलर एनर्जी से होता है चार्ज

इसे चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं है। ये सोलर एनर्जी से चार्ज होता है। एक बार चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी 8 घंटे तक चल सकती है। यह 150 स्केवयर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। इसकी खास बात है कि इसमें LED लाइट भी दी गई है। घर के बाहर अंधेरा होने पर लाइट जलाकर अपना काम भी कर सकते हैं। ये घर के अंदर भी प्लग इन हो जाता है। इसे अंदर भी यूज कर सकते हैं। इस एसी के साथ सोलर पैनल, पावर बैंक, एक्जॉस्ट होस, एसी और डीसी एडॉप्टर आता है। इसे kickstarter.com से ऑर्डर किया जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं यूज

घर के अंदर इसे यूज करने के लिए कूलाला को पावर एडॉप्टर से प्लग इन करना होता है और आउटडोर यूज के लिए इसे साथ दिए गए पावर स्टेशन से अटैच करना होता है। कई बार सूरज नहीं होने पर भी ये पावर स्टेशन के जरिए काम करता है।

सिर्फ 3 किलो है वजन

इसमें वर्ल्ड का मोस्ट पावरफुल माइक्रो एयर कंप्रेसर दिया गया है। इसका वेट 3 किलो है। इसे व्हील के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। ऐसे दूसरे एयर कंडीशनर भी डिजाइन किए गए हैं लेकिन उनमें शॉर्ट बैटरी लाइफ होने के कारण एक्सेसेबल नहीं है। इसको एक बार चार्ज करने के बाद आपको बैटरी लो होने की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा। Coolala 3500 BTU एयर कंडीशनर है इसमें 100 वॉट की एनर्जी दी गई है।

6 वेरिएंट में है उपलब्ध

इसका बेसिक मॉडल सिर्फ 13503 रुपए में उपलब्ध है। वहीं सबसे महंगा मॉडल 30,874 रुपए में आता है। इसके साथ एक्जॉस्ट होस और एसी/डीसी एडॉप्टर आएगा। इसके साथ 8 घंटे तक चलने वाला पावर बैंक, 100W का सोलर पेनल, एक्जॉस्ट होस और एसी DC एडॉप्टर आता है। इसके बाकी के 6 मॉडल और भी उपलब्ध हैं। जिनकी प्राइस अलग-अलग है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Affordable in and outdoor solar powered portable air conditioner price start rs. 13500

[ad_2]
Source link

Translate »