विमान में 20 हजार फीट की ऊंचाई पर केबिन का एयर प्रेशर कम हुआ, एयरपोर्ट लौटा

[ad_1]


नई दिल्ली. दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण लौटना पड़ा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने हवाईअड्डा अधिकारियों के हवाले से बताया कि फ्लाइट संख्या एआई 121 (बोइंग 787) ने बुधवार दोपहर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी।

विमान जब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो उसके केबिन में एयरप्रेशर कम हो गया। विमान राजस्थान तक पहुंच चुका था। इसके बाद शाम 4 बजे उसकी दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

यात्रियों कोगुरुवार सुबह फ्रैंकफर्ट भेजा जाएगा

अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 191 यात्री सवार थे। वे सभी सुरक्षित हैं। सभी स्वस्थ हैं। उन्हें गुरुवार सुबह 6:00 बजे की फ्लाइट से फ्रैंकफर्ट भेजा जाएगा। दिल्ली में सभी यात्रियों के साथ हर तरह का सहयोग किया जा रहा है। एयर इंडिया अपने यात्रियों के आराम और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


air pressure of cabin reduced at the height of 20000 feet in air, Returned to airport


air pressure of cabin reduced at the height of 20000 feet in air, Returned to airport


air pressure of cabin reduced at the height of 20000 feet in air, Returned to airport

[ad_2]
Source link

Translate »