जी.के.मदान
पिपरी(सोनभद्र)शिव रात्रि के शुभ अवसर पर पिपरी के युवाओं के द्वारा भव्य भंडारा एवं ठंडई का आयोजन किया गया था।जिसमें पिपरी की जनता एवं मुर्ध्वा रेनुकूट से आये शिव बाराती हर्षोल्लास के साथ भंडारे का आनंद लिये भंडारे के मुख्य आयोजक कर्ता राजू पनिका,रवि गुप्ता,शशि कांत गुप्ता(सोनू),रितिक अग्रहरि,,अंकुर जायसवल,मन्नू चौबे,विनीत कुमार,शेखर अग्रवाल,लक्ष्मी,मनोज लाला,राजन अग्रहरि,नीरज श्रीवास्तव,जितेन्द्र(जीतू),सोनू यादव,अनुभव,सूरज,रोहित कुमार (बाबू),एवं समस्त पिपरी वासी का भरपूर सहयोग रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

