[ad_1]
नेशनल डेस्क। बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर पर चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच एयरफोर्स ने सरकार को सबूत सौंप दिए हैं। सरकार सबूतों को सार्वजनिक करने या नहीं करने पर फैसला लेगी। तस्वीरों के अधार पर टारगेट हिट होने और काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर कई विपक्षी दल सरकार से प्रूफ मांग रहे हैं। इस बीच न्यूज चैनल टाइम्स नाउ और रिपब्लिक भारत ने पहली बार एयर स्ट्राइक के सबूत के तौर पर 12 तस्वीरें सामने रखी हैं। टाइम्स नाउ ने सीक्रेट एयर फोर्स ऑपरेशन की तस्वीरों के आधार पर बताया है कि हवाई हमले के नुकसान के निशान स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहे हैं। बता दें 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने हमला किया था। 14 फरवरी को पुलवामा अटैक का आतंकियों से बदला लिया था। पुलवामा हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link