इस्लामाबाद. पाकिस्तान सरकार ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के रावलपिंडी स्थित अस्पताल और मदरसे को बुधवार को सीज कर दिया। इससे पहले पाक सरकार ने मंगलवार को आतंकी निरोध एक्ट-1997 के तहत मुंबई हमले के आरोपी आतंकी हाफिज सईद के संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर प्रतिबंध लगा दिया था।
-
पाक मीडिया के मुताबिक, रावलपिंडी के चकराह और आदियाला रोड पर स्थित जमात-उद-दावा के मदरसे, अस्पताल और दाे डिस्पेंसरियों को सीज कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
-
इससे पहले पाक ने मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई और बेटे समेत 44 आतंकियों को हिरासत में लिया था। मसूद अजहर का भाई अब्दुल असगर पुलवामा हमले में आरोपी है।
-
पाकविदेश राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी ने बताया था कि आतंकियों के खिलाफ यह कार्रवाई किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं, बल्कि देश के हित के लिए है। आतंकियों पर इस तरह की कार्रवाई दो हफ्तों तक जारी रहेगी। यहकार्रवाई आश्वस्त करती है कि पाकिस्तान की धरती को किसी भीआतंकी गतिविधि के लिए इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।
-
इस कार्रवाई पर भारत ने कहा कि आतंकियों को आतंक निरोधी कानून के तहत गिरफ्तार नहीं किया गया, उन्हें केवल हिरासत में लिया गया, यह आतंकियों की हिफाजत के लिए पाक का नया छलावा है।
-
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा अफसर ने बताया कि संभव है कि भारत की बालाकोट में आतंकियों पर कार्रवाई के डर से इन आतंकियों को हिरासत में लिया गया हो। यह आतंकियों को सुरक्षा देने की कोशिश भी हो सकती है।