सेंसेक्स 194 अंक की बढ़त के साथ 36636 पर बंद, जेएंडके बैंक का शेयर 17% उछला

[ad_1]


मुंबई. शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में फायदे में रहा। सेंसेक्स 193.56 अंक की बढ़त के साथ 36,636.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 36,666.47 तक चढ़ा। निफ्टी की क्लोजिंग 65.55 प्वाइंट ऊपर 11,053 पर हुई। इंट्रा-डे में यह 11,062.30 तक चढ़ा था।

  1. फाइनेंस, एनर्जी और मेटल कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में तेजी आई। विश्लेषकों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और आने वाले चुनावों में मौजूदा सरकार की जीत की उम्मीदें बढ़ने से बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं।

  2. एनएसई पर शेयर 16.57% बढ़त के साथ 48.90 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में 50.30 रुपए तक चढ़ा था। दिलीप बिल्डकॉन के शेयर ने 14.31% की तेजी के साथ 594 रुपए पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में 608 रुपए तक पहुंचा था।

  3. सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 27 शेयर फायदे में रहे। बीएसई पर बजाज फाइनेंस का शेयर 2.60% और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.15% बढ़त के साथ बंद हुआ।

  4. निफ्टी के टॉप-5 गेनर

    शेयर बढ़त
    बीपीसीएल 2.84%
    बजाज फाइनेंस 2.63%
    आईसीआईसीआई बैंक 2.20%
    हिंडाल्को 2.14%
    वेदांता 2.09%
  5. निफ्टी के टॉप-5 लूजर

    शेयर गिरावट
    जी एंटरटेनमेंट 2.80%
    टाटा मोटर्स 2.40%
    इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.94%
    एक्सिस बैंक 1.76%
    हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.43%
  6. तीन सत्रों में सेंसेक्स को 768 अंक का फायदा हुआ है। मंगलवार को यह 378.73 प्वाइंट की बढ़त के साथ बंद हुआ था। सोमवार को महाशिवरात्रि की वजह से बाजार बंद था। इससे पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार बढ़त में रहा था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      sensex spurts 193 points nifty closes above 11000 mark on wednesday 6 march

      [ad_2]
      Source link

Translate »