@भीमकुमार
दुद्धी। सन्त अलाइसियस स्वशाषी महाविद्यालय जबलपुर के छात्रा साक्षी तिवारी पुत्र मनोज कुमार तिवारी निवासी दुद्धी सोनभद्र ने देश मे साकार कर दिखाया। और इस बार इंडिया स्थान 2019 सॉफ्टवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनालेजो ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा पानीपत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी पानीपत में 3 मार्च 2019 को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भारत के सभी महाविद्यालयों के 4 लाख 16 हज़ार प्रतियोगियों ने भाग लिया इसमें संत अलासियस स्वशासी महाविद्यालय की 6 सदस्यीय छात्र ने “प्रयास”के नाम से ना केवल अपनी प्रतिभा दर्ज कराई बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित कर रुपए ₹75000 मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से आल इंडिया काउंसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा पानीपत इंस्टीयूट ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में स्मार्ट हकेथान में आयोजन के दौरान प्रोत्साहित भी प्राप्त किया। केवल महाविद्यालय नहीं बल्कि नगर को ही गौरवान्वित किया। “प्रयास” के इस अवसर में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर के होनहार छात्रों ने भाग लिया। जिसमें साक्षी तिवारी दुद्धी निवासी सॉफ्टवेयर एडिशन में इस टीम ने अपने नवीनतम शोध आयामों से निर्णय को को प्रभावित किया।
इस परियोजना को अभिलाषा संकरी तथा श्रद्धा सोनी ने स्वरुप प्रदान किया प्रभजोत कौर हरियाल तथा डा देशपांडे द्वारा इस टीम को प्रशिक्षित किया गया था।महाविद्यालय के प्राचार्य उप प्राचार्य एंटोन रोज बरदास तथा स्टाफ ने की टीम उपलब्धि के लिए बधाई दिया। और इस खुशी के अवसर पर स्थानीय दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारियां देते हुए सभी लोगो को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीँ स्थानीय पत्रकारों ने साक्षी तिवारी को बधाई देते हुए मिठाई बाँटी और दुद्धी का नाम गौरवान्ति करने पर खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर मु0 शमीम अंसारी,विष्णु अग्रहरी, देवेश मोहन,भीम कुमार,विमल यादव,शुशील गुप्ता,प्रभात कुमार,रमेश यादव सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।