खेल डेस्क. बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने कहा है कि कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीओए) ने अभी तक केएल राहुल और हार्दिक पंड्या का केस उन्हें ट्रांसफर नहीं किया है। डीके जैन को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने बीसीसीआई के लोकपाल के तौर पर नियुक्त किया था। उन्हें बोर्ड के भीतरी मामलों को सुलझाने का काम सौंपा गया है। जैन ने कहा, ‘मैंने अब तक किसी मामले में स्वत: संज्ञान नहीं लिया है। अगर सीओए कोई केस मुझे रेफर करता है तो मैं उसमें दखल दूंगा।’
राहुल और पंड्या पर एक चैट शो में आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है। इसके चलते बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध भी लगाया था। प्रतिबंध के बाद पंड्या को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही घर भेज दिया गया था। बाद में प्रतिबंध हटा लिया गया। पंड्या न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बने थे, जबकि राहुल भारत-ए की तरफ से खेले थे। फिलहाल केएल राहुल टीम का हिस्सा हैं और हार्दिक पंड्या चोट के कारण बाहर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link