लंदन. इंग्लिश फुटबॉल लीग के क्लब मैनचेस्टर सिटी के मालिक सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) इस साल के अंत तक किसी भारतीय फुटबॉल क्लब में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। एक खेल वेबसाइट से बातचीत के दौरान सीएफजी के मुख्य कार्यकारी फेरान सोरियानो ने यह जानकारी दी।
मैनचेस्टर सिटी के मालिक अबुधाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख मंसूर हैं। मंसूर ने हाल ही में चीन के थर्ड डिवीजन के क्लब शिचुआन जियून्यू को खरीदा था। उनके अब न्यूयॉर्क सिटी, मेलबर्न सिटी, जापान के योकोहामा एफ मारिनोस, एटलेटिको टोर्क और गिरोना समेत सात क्लब हो गए हैं।
एशिया में अभी मौके हैं : सोरियानो
सोरियानो ने बताया, ‘जहां देशों जहां फुटबॉल को लेकर वास्तव में जुनून और मौके हैं वैसे कुछ बाजारों और देशों में हमारी कुछ रुचि है। जैसे चीन, लेकिन भारत में भी। इसलिए एशिया में कुछ और मौके हो सकते हैं।’ सीईओ ने कहा कि मैनचेस्टर सिटी पिछले दो साल से भारतीय बाजार को परख रहा है। मैनचेस्टर सिटी वर्तमान में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।
भारत में दो साल से मौके तलाश रहा है क्लब
उन्होंने कहा, ‘इन सभी चीजों के बीच हमें धैर्य रखना होगा। हम करीब दो साल से भारत में मौके तलाश रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि इस साल हम भारत में निवेश कर सकते हैं।’ सोरियानो ने इसे ‘विकास की स्वाभाविक गति’ करार दिया, जहां क्लब पहले से बढ़ती संख्या में कुछ और क्लबों को जोड़ रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link