इस्लामाबाद. पाकिस्तान में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर केभाई समेत 44 आतंकियों को हिरासत में लिया गया है। पाक मीडिया के मुताबिक, विदेश राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी ने बताया कि प्रतिबंधित संगठनों केसदस्यों को हिरासत में लिया गया है। इसमें मसूद अजहर का भाई अब्दुल असगर और एक अन्य आतंकीहमजा अजहर भी शामिलहै। असगर पुलवामा हमले में आरोपी है।
पाक मीडिया के मुताबिक, अफरीदी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ यह कार्रवाई किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं बल्कि देश के लिए है। आतंकियों पर इस तरह की कार्रवाई दो हफ्तों तक जारी रहेगी।
भारत सबूत दें हम कार्रवाई करेंगे- संयुक्त राष्ट्र में पाक
संयुक्त राष्ट्र में पाक की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने एक डोजियर भेजा है, जिसे हम देख रहे हैं। अगर इसमें कुछ ठोस मिलता है, तो ही हम कार्रवाई करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला तो हम कुछ नहीं करेंगे।इससे पहले पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कहा था कि इस हमले की किसी भी तरह की जांच के लिए हम तैयार हैं और अगर ठोस सबूत मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
पाक ने प्रतिबंधित संगठनों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति के द्वारा प्रतिबंधित सभी संगठनों की संपत्ति सीज करने का आदेश दिया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि अब प्रतिबंधित संगठनों की सारी संपत्ति पर सरकार का नियंत्रण होगा। इसमें उनकी चंदा जुटाने की प्रक्रिया और एम्बुलेंस सेवा भी शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link