कराची. पाकिस्तानी नेवीने दावा किया है उसने भारतीय सबमरीन की पाक समुद्री सीमा में घुसने की कोशिश को नाकाम किया है। पाकिस्तान ने इसके सबूत के तौर पर एक फुटेज भी जारी किया है।घटना चार मार्च की है।ये खबर ऐसे समय में आई है, जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
क्या कहा पाक नेवी ने?
– पाकिस्तान नेवी ने मीडिया में इससे जुड़ी एक फुटेज भी जारी की है। ये फुटेज 4 मार्च की है। इसमें दावा किया गया है कि पाक समुद्री सीमा में इंडियन नेवी की सबमरीन 2035 हॉर्ज पर दिखाई दी है।
– पाक नेवी के प्रवक्ता ने दावा किया है कि जैसी ही उनकी नेवी ने इस सबमरीन को देखा तो तुरंत हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसे वापस लौटना पड़ा। हालांकि प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान की शांति की पहल के चलते भारतीय सबमरीन पर सीधा हमला नहीं किया।
– बता दें किपुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकाने एयरस्ट्राइक की थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत की सीमा मेंअपने एफ-16 भेजे थे। इसमें एयरफोर्स की कार्रवाई में एक एफ-16 काे मार गिराया गया गया था। वहीं, भारतमिग-21 क्रैश हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link