कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-लोकसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लाक के अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों पर कमर कसनी शुरू कर दिया है इसी क्रम में सहायक ग्राम विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह ने आज कनहर नदी पूर्वी भाग के ग्राम प्रधानों की बैठक ली जिसमे ग्राम प्रधानों से लोकसभा की बूथ जिन स्कूलों में चयन हुआ है वे स्कूल में शोचालय की तत्काल व्यवस्था बनावे नही तो कार्यवाही भुगतने को तैयार रहे वही बैठक में लाभार्थी शौचलय,प्रधानमंत्रीआवास,एवं कायाकल्प विद्यालय की प्रगति की समीक्षा की वही बुधवार की स्थलीय निरीक्षण की बात कही इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान चाचीकला,मिथिलेश कुमार,निगाई सिकन्दर प्रसाद,पडरक्ष अवधेश राय,नौडीहा विजय कुमार,रामगढ़ कमला प्रसाद,आदिदर्जनों प्रधान मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal