अहमदाबाद/जामनगर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मोदी ने अहमदाबाद में कहा,कब तक निर्दोष लोगों को मारने देंगे। चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है। उन्होंने वायुसेना की पाक में कार्रवाई पर सवालउठाने को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा,कुछ लोगों को सेना के पराक्रम पर भरोसा नहीं है। जवान देश के लिए जान पर खेलता है। मान लीजिए हमारे जवानों के साथ कुछ उल्टा हो जाता तो किसका इस्तीफा मांगते? वायुसेना की कार्रवाई को वे (विपक्ष) चुनाव का खेल बता रहे हैं। अब हमारा सिद्धांत है कि घर में घुसकर मारेंगे।
मोदी ने कहा, “कोई देश इतना निसहाय नहीं रह सकता है। 40 साल से हमारे ऊपर गोलियां दागी जा रही हैं। मुझे कुर्सी की चिंता नहीं, देश की चिंता है। मैं कहता हूं, लोगों को घर दिए उस पर विवाद करो, दूसरे कामों पर विवाद करो। मोदी को गाली देनी की कमी है क्या? सेना को क्यों मुद्दा बनाते हो।”
‘राफेल होता तो न हमारा कोई विमान गिरता न उनका कोई बचता’
इससे पहले मोदी नेजामनगर में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान मेंवायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं। थोड़ा दिमाग लगाओ, अगर राफेल समय से आ जाता तो नतीजे कुछ और होते। न हमारा कोई विमान गिरता और न ही उनका कोई बचता। मोदी ने कहा कि आतंकवाद की जड़ें हमारे पड़ोसी देश में हैं। क्या हम इसका इलाज नहीं कर सकते हैं? देश को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ हमचुप नहीं बैठेंगे।
मोदी ने कहा, ”आपको पता है कि मुझे छोटे काम अच्छे नहीं लगते, हमेशा बड़ा करने की ही सोचता हूं। पिछले दिनों जो हुआ उसे आपने महसूस किया है। हमारा लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना है और विपक्ष का मुझे हटाना।” इस दौरान प्रधानमंत्री कोची को कराची बाेल गए, फिर उन्होंने कहा कि अभी मेरे दिमाग में यही चल रहा है। 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसमें 300 से ज्यादा आतंकी मारे जाने का दावा किया जा रहा है।
‘कांग्रेस किसानों को मूर्ख बना रही’
मोदी ने कहा कि हमेशा चुनाव के समय ही कांग्रेस को किसानों की याद आती है और वह उनके कर्जमाफी की घोषणा करती है। इस तरह से वह सभी को बेवकूफ बनाती है। मैं जो भी काम करूं, उसे चुनाव से जोड़ देना गलत नहीं है। हर राज्य में 12 महीने चुनाव होते रहते हैं। गुजरात से जाने के बाद मेरी टीम ने नियत समय पर सभी कार्य पूरे किए।
‘नर्मदा का पानी पारस है’
मोदी ने लोगों से पानी बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले गुजरात में पानी नहीं था, इसलिए कच्छ खाली था। मैंने सबसे पहले पानी परेशानी को दूर किया। नर्मदा का पानी, पानी नहीं पारस है। जब यह पानी धरती को स्पर्श करता है, तो हरियाली छा जाती है।
प्रधानमंत्री ने मेट्रो में यात्रा की
मोदी नेअहमदाबाद मेट्रो के पहले फेजका उद्घाटन किया। इसकी सवारी की। इस दौरान मोदी ने कहा, आज देश में 650 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क है। 4 साल पहले यह 250 किमी था, तब तो रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही थी। 800 किलोमीटर रूट पर अभी काम चल रहा है।
56 इंच सीने वाले पीएम का स्वागत: रूपाणी
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि 56 इंच के सीने वाले पीएम मोदी ने आतंकियों के खात्मे का संकल्प लिया है। पुलवामा में जवानों की शहादत बेकार न जाए, उन्होंने ऐसा काम किया है। दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक से विरोधियों की हवा निकल गई है। जो असंभव को संभव कर दिखाए, वह मोदी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


