शिव बारात में उमड़ी जनसैलाब,थिरके भूत पिचास हुआ भव्य भंडारा का आयोजन

@भीमकुमार

image

दुद्धी। कस्बे में स्थित शिव मंदिर रामनगर व शिवाला मंदिर काली मुहाल से शिव जी का बारात बड़े धूम धाम से भुत पिचास के साथ नाचते गाते झूमते लौवा नदी व शिव कुंज द्वार में शिव विवाह संपन्न हुआ। विवाह के दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य तथा भजन पर युवक-युवतियों समेत सैकड़ों भक्त थिरकते निकले। मंचों से धार्मिक, सामाजिक मंडलों द्वारा बारातियों का पुष्पवर्षा व ठंडाई वितरण के साथ स्वागत किया गया। नगर भ्रमण के चल रहे समारोह में वाहन पर विराजित भगवान शिव (वर) के रूप में भक्तों की आस्था का केंद्र रहे।

image

काली मुहाल व रामनगर रोड से बारात निकाल लौवा नदी हरेश्वर मंदिर के निवास पर रविन्द्र जायसवाल व शिवकुंज द्वार में शिव विवाह के दौरान तोरण रस्म अदा की गई, जहां बारातियों का स्वागत व ठंडाई वितरण किया गया। नगर भ्रमण बाद बरात पुनः शिव मंदिर पहुंची, जहां गोधूलि बेला में (वर) के सदस्यों एवं नगर की शिवभक्त श्रद्धालुओं ने भगवान शिव-गौरा का विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समपन्न हुई। वहीँ हरेश्वर मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

image

कार्यक्रम के संयोजक बालकृष्ण जायसवाल,चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी,पंकज जायसवाल, विनय कुमार,वरुण जौहरी,सुनील जायसवाल, अरुडोदय जौहरी, राजू प्रसाद,नाज्जु अग्रहरी,पंकज बुल्लू,राखी जायसवाल, वर्षा जायसवाल, मनोरमा जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, अवधेश जायसवाल त्रिलोकी सेठ,श्यामसुंदर अग्रहरी, नीरज जायसवाल, डॉ के के चौरसिया ग्राम प्रधान रामफल यादव सहित अन्य संगठन व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

image

Translate »