अहमदाबाद.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही डॉक्युमेंट्री की शूटिंग के लिए रविवार को ट्रेन के एक कोच को आग में लगाई गई। ऐसा 2002 के गोधरा कांड का दृश्य फिल्माने के लिए किया गया। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सेट पर आग के हवाले की गई बोगी मॉक ड्रिल के लिए रिजर्व रखी गई थी। मोदी गोधराकांड के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
वडोदरा रेलवे डिवीजन के प्रवक्ता खेमराज मीणा के मुताबिक, ”हमने इसके लिए निर्माताओं से शुल्क लिया है। उन्हेंप्रतापनगर और विश्वामित्र रूट पर ब्रॉड गेज-नैरो गेज पर शूटिंग के लिए चार दिन की इजाजत दीगई थी। सोमवार को शूटिंग का आखिरी दिन था। निर्मातओं से कहा है कि शूटिंग के बाद बोगी उसी हालत में लौटाई जाए, जैसी दी जा रही है।”
मुंबई में भी सेट तैयार किया गया
निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा कि गोधरा में ट्रेन के जलने का दृश्य प्रतापनगर स्टेशन पर फिल्माया गया। कोच केयर सेंटर के पास ही सेट बनाया गया था। वहीं, शूटिंग के सुपरवाइजिंग एक्जीक्युटिव के मुताबिक, ट्रेन के बाहर से जलने के सीन को दिखाने के लिए इस बोगी का इस्तेमाल किया गया। गोधरा कांड की शूटिंग के लिएमुंबई में भी एक सेट बनाया है।
गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़के
गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेसमें आग लगाए जाने से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात के कई शहरोंमें दंगे भड़क गए। अल्पसंख्यक समुदाय के 1000 से ज्यादा लोग दंगों में मारे गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
