अहमदाबाद. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पुलवामा हमले के 13वें दिन की गई भारतीय वायुसेना कीएयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। उनका कहना था कि सेना ने बगैर नुकसान उठाए आतंकियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की। यहां लक्ष्य जीतो कार्यक्रम में आए भाजपा अध्यक्ष ने सीमा पार करके उड़ी के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया।
-
शाह का कहना है कि उड़ी हमले के जवाब मेंकी गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ज्यादातर लोगों का मानना था कि दूसरी बार ऐसा कर पानानामुमकिन है। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने एयर स्ट्राइक से आतंकियों का खात्मा करके अपनी मजबूत इच्छाशक्ति को दिखा दिया।
-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि जवानों की जान चुनावी राजनीति से ज्यादा कीमती है। देश को यह जानने का अधिकार है कि पाकिस्तान के बालाकोट में हमले के बाद वास्तव में वहां क्या हुआ था? उन्होंने सीधे तौर पर एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मरने की तादाद पर सवाल उठाया था।
-
कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने मध्यप्रदेश के सतना में सोमवार को कहा कि मोदी कहते हैं कि बालाकोट में सब कुछ तबाह कर दिया गया, लेकिन अमेरिका का अखबार कहता है कि वहां कोई नुकसान नहीं हुआ। उनका कहना था कि आज न सही पर 10 दिन बाद तो सारे मामले की सच्चाई सामने आ ही जाएगी।
-
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आ रही खबरों पर मोदी को सफाई देनी चाहिए। इनमें कहा गया है कि बालाकोट हमले में किसी की मौत नहीं हुई। उनका सवाल था कि क्या अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाक का समर्थन कर रहा है। सिब्बल का कहना था कि जब ये मीडिया पाक के खिलाफ बोलता है तो आपको खुशी होती है। लेकिन जब कोई सवाल उठाता है तो ये ही पाक परस्त हो जाता है।
-
26 फरवरी को तड़के वायुसेना ने जैश के आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर बमबारी की थी। सरकार के मुताबिक, पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय लड़ाकू विमानों ने हमला करके 250 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था।
-
इसके एक दिन बाद यानी 27 फरवरी को पाक की वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी। भारत ने पाक के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था। पाक वायुसेना के निशाने पर जम्मू-कश्मीर में स्थित सैन्य प्रतिष्ठान थे।