नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात 11:10 बजे पुरानी दिल्ली से अटारी के लिए रवाना हुई। हालांकि, इसमें सिर्फ 12 यात्रियों ने ही टिकट बुक कराई। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में बदले हालात को देखते हुए इसे 28 फरवरी को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया था।
-
विंग कमांडर अभिनंदन की 1 मार्च को भारत वापसी के बाद समझौता एक्सप्रेस की बहाली का ऐलान 2 मार्च को किया गया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन तय वक्त पर रवाना हुई। सोमवार को यह पाकिस्तान से वापसी करेगी।
-
समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलती है। भारत से यह रविवार और बुधवार को रवाना होगी है। वहीं, पाकिस्तान से यह सोमवार और गुरुवार को वापसी करती है। यह ट्रेन लाहौर से बाघा बॉर्डर के नजदीक अटारी और अटारी से पुरानी दिल्ली स्टेशन तक आती है।
-
समझौता एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक कोच और स्लीपर क्लास के छह कोच होते हैं। दिल्ली से अटारी के बीच ट्रेन का कोई कमर्शियल स्टॉपेज नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस का संचालन 1971 के युद्ध के बाद 22 जुलाई 1976 को शिमला समझौते के अंतर्गत शुरू हुआ था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
