लखनऊ।बहराइच जिले की पूर्व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तब के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना पूरे देश मे हो रही है अति पिछड़े जनपद बहराइच का नाम देश मे रोशन किया जिसके कारण कई पुरुष्कार से जिले में बेहतर काम करने के लिये माला श्रीवास्तब को संम्मानित भी किया गया।हालही में बहराइच के आधारभूत संरचना को सुदृढ कर पटरी पर लाने के लिये बहराइच को देश मे पहला स्थान दिलाने का माला श्रीवास्तव के इस योगदान को भुलाया नही जा सकता है सच मे इसे कहते है कि माला श्रीवास्तव का काम बोलता है।
देश मे 6 कैटिगरी जिसमे स्वास्थ्य, शिक्षा,आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने आदि शामिल है।बहराइच जिले को आधारभूत संरचनाओं में सुदृढ़ कर चौमुखी विकाश में निरंतर आगे ले जाने के लिये पूर्व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को व जिले को प्रथम स्थान मिला है।आज देश मे माला श्रीवास्तव के कामो की सराहना पूरे देश मे की जा रही है इसे कहते है कि माला श्रीवास्तव के द्वारा किया गया काम प्रदेश मे ही देश मे भी ढंके की चोट पर बोलता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal