इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में छाया रहा क्रिस गेल का तूफान, जबरदस्त बैटिंग से चार मैचों में बना डाले 424 रन

[ad_1]


ग्रॉस आइसलेट. वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई। सीरीज के आखिरी मैच में क्रिस गेल ने तूफानी बैटिंग करते हुए 27 बॉल पर 77 रन की इनिंग खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपनी फिफ्टी सिर्फ 19 बॉल पर पूरी कर ली थी। उनकी इसी इनिंग की बदौलत विंडीज ने 114 रन के टारगेट को सिर्फ 12.1 ओवर में हासिल कर लिया। पांच मैचों की इस सीरीज में गेल ने चार इनिंग्स में 424 रन बनाए और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया।

वनडे सीरीज की चार इनिंग्स में बनाए 424 रन

– गेल ने सीरीज के पांच मैचों की चार इनिंग के दौरान कुल 424 रन बनाए। जिसमें दो सेन्चुरी और दो फिफ्टी भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 39 सिक्स भी लगाए। उनका एवरेज 106 और स्ट्राइक रेट 134.17 रहा।
– इतने रन बनाने के साथ ही गेल किसी वनडे सीरीज की चार इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड

– गेल ने इस सीरीज के दौरान चार इनिंग्स में 39 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रोहित शर्मा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज की छह इनिंग्स में 23 छक्के लगाए थे।

'मैन ऑफ द सीरीज' पाने वाले सबसे उम्रदराजक्रिकेटर (संयुक्त रूप से)

– सीरीज में धांसू परफॉर्मेंस की वजह से गेल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने 39 साल 162 दिन की उम्र में ये अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही वे सबसे ज्यादा उम्र में मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। गेल से पहले साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी 39 साल 162 दिन की उम्र में ये खिताब जीता था।

एक बॉलर पर लगाए सबसे ज्यादा सिक्स

– गेल ने इस सीरीज में इंग्लिश बॉलर मोइन अली की बॉल पर 11 सिक्स लगाए। किसी भी वनडे सीरीज में ये किसी एक बॉलर की बॉल पर किसी एक बैट्समैन की ओर से लगाए ये सबसे ज्यादा सिक्स हैं।

आखिरी वनडे समरीः

इंग्लैंडः 113 (28.1 ओवर)
विंडीजः 115 (12.1 ओवर)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Chris Gayle hit 39 sixes in the five-match ODI series against England and set the record for most sixes by a batsman in an ODI series.

[ad_2]
Source link

Translate »