@भीमकुमार
दुद्धी। कस्बे में 4 मार्च को भव्य शिव बारात निकलेगी।आयोजक मण्डल भव्य शिव- पार्वती विवाह की तैयारी में जुटे हुए है।भव्य शिव बारात कस्बे के शिव मंदिर रामनगर से विभिन्न प्रजातियों के साथ निकलेगी शिव बारात की आगवानी विनय कुमार ,प्रदीप कुमार ,वरुण जौहरी,सुनील जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक प्रतिनिधित्व करेंगे।शिव बारात रामनगर से गाजे बाजे के साथ निकलेगी जो लऊआ नदी हरेश्वर मंदिर पर पहुचेगी जहा शिव और पार्वती का भव्य विवाह समारोह होगा जिसके बाद भव्य भंडारा का कार्यक्रम होगा ।लऊआ नदी हरेश्वर मंदिर पर पार्वती की तरफ से बारात का स्वागत रविन्द्र जायसवाल ,राखी जायसवाल,बालकृष्ण जायसवाल, वर्षा जायसवाल,मनोरमा जायसवाल सहित अन्य कई लोग द्वार पूजा कराकर स्वागत करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal