मंत्रीजी का घेराव कर रसोइयों ने मानदेय बढ़ाने का किया मांग

सोनभद्र।   रावर्ट्सगंज विधानसभा  के कोन में ब्लाक बनाये जाने की मांग को लेकर आज सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कोन में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे। इस दौरान कोटा – कोन मार्ग पर अपने मानदेय बढ़ाये जाने की मांग कर रही  रसोईयों ने कैबिनेट मंत्री का काफिला रोक दिया। रसोईयों ने मंत्री को बताया कि इस महंगाई के समय मे 33 रुपये प्रतिदिन पर काम करना मुश्किल हो गया है इसलिए हमारे मानदेय को 1000 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाय।

image

इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार से रसोईयों के मानदेय बढ़ाने को लेकर बात चल रही है कि मनरेगा मजदूरों के न्यूतम मजदूरी का मानदेय इनको दिया जाय। सोनभद्र में रावर्ट्सगंज विधानसभा  के कोन में ब्लाक बनाये जाने की मांग को लेकर आज सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कोन में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे। इस दौरान कोटा – कोन मार्ग पर अपने मानदेय बढ़ाये जाने की मांग कर रही  रसोईयों ने कैबिनेट मंत्री का काफिला रोक दिया।

रसोईयों ने मंत्री को बताया कि इस महंगाई के समय मे 33 रुपये प्रतिदिन पर काम करना मुश्किल हो गया है इसलिए हमारे मानदेय को 1000 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाय।

image

इस पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर  ने कहा कि सरकार से रसोईयों के मानदेय बढ़ाने को लेकर बात चल रही है कि मनरेगा मजदूरों के न्यूतम मजदूरी का मानदेय इनको दिया जाय। रसोइयों ने हमारा घेराव नहीं किया था मैं तो जा रहा था कार्यक्रम में यह लोग मुझे देखकर अपनी समस्या बताने लगे रसोईया 10 घंटा काम करती है फिर भी इनको ₹30 प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है इनको मनरेगा से जोड़ दिया जाए यही मेरी मेरी मांग है । सरकार हमारी बातें नहीं मानते और यह अपने मनमाने हमें कार्यालय एलाट कर दिया निगम शुरू कर देंगे ।
हम ऐसे धरती के नेता हैं हम इन के लिए लड़ते हैं ।
लोकतंत्र में अंबेडकर ने ताकत दिया है गरीबों की लड़ाई के लिए ।
शिक्षा व्यवस्था की बात करें तो स्कूलों में 17000000 बच्चे पढ़ते हैं और दांत हटाओ गरीबी को गरीब के बच्चों की समानता लाओ नेता का बेटा क से कंप्यूटर और गरीब का बेटा क से कबूतर पड़ेगा अमीषा की बात पर 19 तारीख को हमेशा से मुलाकात किया मुलाकात में सब ठीक है 24 तारीख को सीएम योगी को बुलाया गया और कहा गया कि इनका काम करो नहीं तो यह नेता गुस्सा आ जाएगा और यहां से भाग जाएगा इसका काम करो ।

Translate »