Abhinandan Varthman First Reaction: जैसे ही भारत में घुसा था पाक एयरफोर्स का एफ-16, अलर्ट हो गए थे अभिनंदन, रेडियो मैसेज भेजकर कहा- ये मेरा शिकार है, इसे मैं निपटाता हूं

[ad_1]


नेशनल डेस्क. पायलट अभिंनदन भारत आ चुके हैं। वो पाकिस्तानी एफ-16 को एलओसी पार खदेड़ते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे। जबकि अब भारत का ये वीर सपूत अपने घर सुरक्षित लौट आया है, तो उसके शौर्य की कई कहानियां चल रही हैं। जिस पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 को अभिनंदन ने टारगेट किया था, उसे मार गिराने की कहानी बेहद दिलचस्प है।

– पाकिस्तान के बालाकाेट में आतंकियों पर कार्रवाई करने के बाद इंडियन एयरफोर्स अलर्ट पर थी। उन्हें मालूम था कि पाकिस्तान इसपर कुछ हरकत जरूर कर सकता है। ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान बीते बुधवार सुबह अपने MiG-21 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे थे।
– तभी उनकी नजर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट पर पड़ी। ये फाइटर जेट तकरीबन आठ हजार फीट की ऊंचाई पर नौशेरा सेक्टर से दाखिल हआ था।
– अभिनंदन तुरंत हरकत में आए और अपने साथियों को ये सिक्योर रेडियो मैसेज भेजा, बोले- इसे मैं खदेड़ता हूं, ये मेरा शिकार है।

इसके बाद शुरू हुई डॉग फाइट
– अब दोनों भारत और पाकिस्तान के फाइटर जेट आमने-सामने थे। दोनों के बीच 86 सेकंड्स तक लुका-छिपी का खेल चलता रहा। इसे 'डॉग फाइट' के नाम से जाना जाता है।
– पीछा करने की स्पीड उस वक्त हर चार सेकंड में एक किमी और एक घंटे में करीब 900 किमी तक थी। दोनों एक-दूसरे से लड़ते हुए आसमान में 26 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंच गए थे। और दोनों पायलट एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर भिड़ने की कोशिश कर रहे थे।
– माहिर पायलट अभिनंदन ने हवा में भयानक तबाही मचाने वाला R-73 मिसाइल पाकिस्तानी जेट की तरफ दागा और एफ-16 मार गिराया। वहीं, इसका फायदा उठाकर 60 डिग्री के एंगल से इस लड़ाई का फायदा उठाकर दूसरे पाकिस्तानी प्लेन ने अभिनंदन के जेट पर फायर कर दिया।

तभी बीच में आ गए अभिनंदन के साथी पायलट
– इस जंग में अचानक अभिनंदन के साथी अपने सुखोई-30 MKI और मिराज-200 से हमला करने वाले दूसरे पाकिस्तानी एफ-16 को एलओसी के पार खदेड़ दिया। वहीं अभिनंदन का फाइटर जेट क्रैश होकर एलओसी पार चला गया। उन्हें लगा कि अब प्लेन बचाना मुश्किल है, इसलिए उन्होंने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्हें पाक आर्मी ने पकड़ लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian Air Force Pilot Abhinandan Varthman first reaction after seeing pakistan f 16: Abhinandan Varthman returns home from Wagah Border: Pakistani f-16 pilot dead, Dainik Bhaskar News

[ad_2]
Source link

Translate »