श्रीनगर. भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लौटाते हुए एक तरफ जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति का पैगाम देकर दुनिया में अपनी इमेज सुधारने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी देश की सेना और उनके देश के पाले-पोसे आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर के तीन जवान घायल भी हो गए। उधर पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर एकबार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने मेंढर, बालाकोट और कृष्णा घाटी में गोलीबारी को अंजाम दिया।
आतंकियों के जाल में फंस गए जवान…
– आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ गुरुवार देर रात को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में हुई। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की ओर से रूक-रूक कर फायरिंग हो रही थी। ऐसा कई बार होने के बाद जब काफी देर तक फायरिंग नहीं हुई, तो जवानों को लगा कि दोनों आतंकियों की मौत हो चुकी है।
– थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब आतंकियों को मरा हुआ समझकर उनकी बॉडी को देखने पहुंचे तो इसी बीच जिंदा बचे एक आतंकी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि जवानों ने उसे भी मार गिराया, लेकिन इस दौरान चार जवान भी शहीद हो गए।
– मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए जवान को सीआरपीएफ हवलदार बताया जा रहा है। वहीं घायल तीनों जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकी भी मारे गए। शहीद जवान सीआरपीएफ में कमांडेंट ऑफिसर के पद पर पोस्टेड थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link