नेशनल डेस्क (अमृतसर). पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन भारत की वाघा बॉर्डर पर आ चुके हैं। फिलहाल उनका मेडिकल चेकअप चल रहा है।
पूरा देश कर रहा है स्वागत
विंग कमांडर के स्वागत में यहां लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर हजारों लोग पहुंचे। बता दें कि सोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था। जिसके बाद वे वहीं पर सेना की गिरफ्त में फंस गए थे। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी ओर से शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। इससे पहले भारत ने पाक से कहा था कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे।
इस तरह पाकिस्तान में फंस गए थे अभिनंदन
– बता दें कि सोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था, जिसके बाद वे पाकिस्तान में फंस गए थे। हालांकि इससे पहले वे पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान गिरा चुके थे।
– भारत के सख्त रुख और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाक 28 घंटे के अंदर ही उन्हें रिहा करने को तैयार हो गया। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र में कहा था कि शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। हालांकि, इससे पहले दिनभर पाकिस्तान अभिनंदन को वापस भेजने के बदले सौदेबाजी की कोशिशों में लगा रहा।
– इमरान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की इच्छा जताई और कोशिश भी की, लेकिन भारत ने कहा कि रिहाई के बदले सौदेबाजी का सवाल ही नहीं उठता।
लाहौर से वाघा बॉर्डर पार करते अभिनंदन
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Wagah-Attari border pic.twitter.com/WGz0LaNvX3
— ANI (@ANI) 1 March 2019
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Wagah-Attari border, to cross border soon to enter India. pic.twitter.com/a1hVjwroVw
— ANI (@ANI) 1 March 2019
भारत आते ही परिवार से नहीं मिल पाएंगे अभिनंदन
– वायुसेना के रिटायर्ड जूनियर वारंट ऑफिसर भास्कर मिश्रा के मुताबिक, 'वाघा बॉर्डर पर पहुंचने पर अभिनंदन की उनके परिवार से कुछ देर की ही भेंट होगी। सबसे पहले एयर फोर्स की टीम अभिनंदन का मेडिकल टेस्ट करेगी। जांच में अगर मिलता है कि पाक में उनके साथ कोई ज्यादती, टॉर्चर या फिजिकल हैरेसमेंट किया गया है तो इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी उनकी जांच करेगी और इसके बाद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में पाकिस्तान के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।'
– उन्होंने बताया, जांच करने के बाद अभिनंदन का बयान लिया जाएगा कि वहां उनके साथ क्या-क्या हुआ? उनसे वहां क्या पूछताछ हुई और क्या उन्होंने वहां सेना से जुड़ी कोई जरूरी जानकारी बताई? अगर अभिनंदन ने वहां कोई खुलासे किए होंगे, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन उन्हें कभी वायुसेना का अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। अगर जांच में सबकुछ ठीक निकलता है तो अभिनंदन को ड्यूटी ज्वाइन करने या फिर घर जाने की अनुमति होगी।
https://platform.twitter.com/widgets.js
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link