चुनाव के दौरान निर्भीक हो बगैर किसी दबाव एवं लालच के करें मतदान
अराजक तत्वों,एवं शराब कारोबारियों की तत्काल दे सूचना थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने मतदाता जागरूकता के लिए शुक्रवार साय 4 बजे चौपाल लगा ग्रामीणों से अपील कि की वे बगैर किसी डर दबाव एवं लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करे उन्होंने कहा कि मत बहुमूल्य है एक-एक मतों का महत्व है स्वास्थ्य लोक तंत्र का निर्माता मतदान ही होता है इस लिए यह भी ध्यान रखे कि आप के पास पड़ोस के सभी लोग मतदान में भाग ले तथा मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में सहायक बने उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति राजनीतिक दल द्वारा किसी भी प्रकार की अफवाह फैलायी जाती है तो उसकी सूचना दे तथा बहकावे में न आवे शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो की आपूर्ति वितरण की दशा में तत्काल सूचना दे इस दौरान एस.आई अफरोज आलम,चौकी प्रभारी लीलासी ताराचन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान ब्रम्हदेव प्रसाद सहित बड़ी तादात में ग्रामीण महिला पुरुष एवं ग्राम पंचायत सदस्यगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
