कुपवाड़ा. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ामें शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। इससे पहले शुक्रवार सुबह कुपवाड़ा केहंदवाड़ा मेंसुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।
पुलिस के मुताबिक, बाबागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ की जगह पर स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया। इस दौरान चार नागरिक भी घायल हुए हैं।
हंदवाड़ा में दो आतंकी ढेर
इससे पहले गुरुवार रातसुरक्षाबलों कोहंदवाड़ा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।रात करीब 9 बजे इनकी तलाश शुरू हुई। तभीरात करीब दोबजे के करीब आतंकियों ने एक बिल्डिंग से फायरिंगशुरू कर दी। सुबहसुरक्षाबलों ने इन्हें ढेर कर दिया था।
एक हफ्ते में 70 बार पाक ने सीजफायर उल्लंघन किया
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवारकोपाकिस्तान ने एकबार फिर युद्धविराम उल्लंघन किया।सैन्य अफसर ने बताया कि पाक सेना की ओर से एलओसी पर पुंछ, कृष्णा घाटी, नवशेरा सेक्टर में गोलाबारी की गई। इसका जवाब दमदार ढंग से भारतीय सेना दे रही है। बीते एक सप्ताह में 60 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इसमें करीब 70 नागरिक घायल हुए। एक महिला समेत 9 लोगों की मौत भी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link