चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा का बयान

लखनऊ।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा का बयान

लखनऊ के 3 दिवसीय दौरे पर हैं सुनील अरोड़ा

डीएम-एसपी,कमिश्नर के साथ बैठक हुई- सुनील

संभागीय आयुक्तों के साथ बैठक की गई-सुनील

सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बात हुई-सुनील

सेंट्रल एजेंसियों के अफसरों से बैठक हुई- सुनील

दलों ने कई मुद्दों पर बातचीत की-सुनील अरोड़ा

जातिवाद पर चुनाव में रोक की मांग की-सुनील

केंद्रीय सुरक्षाबलों की मांग की गई है- सुनील

धन-शराब पर चुनाव में रोक की मांग – सुनील

‘मतदाता सूची में नाम ना होने की शिकायत है’

मतदान केंद्रों को दूर करने की मांग की-सुनील

‘मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की मांग है’

EVM से वोटिंग में गोपनीयता की मांग- सुनील

‘ईवीएम,वीवीपैट के साथ पर्ची गिनने की मांग है’

मुद्दों पर अभियान चलाकर काम करेंगे- सुनील

दलों की शिकायतों पर काम करेंगे-सुनील अरोड़ा

एप से मतदाता शिकायत दर्ज कर सकते हैं-सुनील

5 स्टेट के चुनाव में एप का प्रयोग किया गया-सुनील

28000 मतदाताओं ने अपनी शिकायत दर्ज की-सुनील

यूपी में इसका प्रयोग पहली बार होने जा रहा- सुनील

100 मिनट में शिकायतों का निस्तारण करेंगे- सुनील

आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है- सुनील

लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करें- सुनील

मतदान केंद्र रिहायशी इलाकों में बनाएंगे- सुनील

सभी मतदान केंद्रों में EVM,वीवीपैट का प्रयोग-सुनील

जागरुकता अभियान बूथ स्तर पर ले जाएंगे- सुनील

5 साल की आय प्रत्याशियों को बतानी होगी-सुनील

आयकर विभाग द्वारा जांच की जाएगी – सुनील

इलेक्शन कमीशन वेबसाइट पर अपलोड करेंगे-सुनील

बूथ पर पानी,बिजली व्यवस्था के निर्दश दिए-सुनील

हम चुनाव की अधूरी तैयारियां पूरा करेंगे – सुनील

चुनाव कमेटी में मीडिया एक्सपर्ट भी होंगे – सुनील

कमेटी में सोशल मीडिया एक्सपर्ट होंगे-सुनील अरोड़ा

चुनाव आयोग चुनाव कराने में सक्षम-सुनील अरोड़ा

चुनाव समय पर ही कराएंगे – सुनील अरोड़ा

परीक्षाएं,त्योहारों को देखकर तारीख तय करेंगे-सुनील

फोर्स अवेलेबिलिटी देख तारीख तय की जाती है-सुनील

2 दशक से अधिक समय से EVM का प्रयोग – सुनील

2014 दिल्ली विधानसभा में अलग नतीजे आए-सुनील

1971 में ईवीएम की सिफारिश हुई थी-सुनील अरोड़ा

1981 में कोर्ट के आदेश के बाद बंद हुई-सुनील अरोड़ा

1988 से लगातार ईवीएम चल रही है- सुनील अरोड़ा

धार्मिक उन्माद वाले भाषणों पर जानकारी ली- सुनील

‘पिछले दिनों जिन लोगों पर केस हुए,जानकारी ली है’

उत्तर प्रदेश राज्य नहीं बल्कि देश है- सुनील अरोड़ा

चुनाव करवाने में हर राज्य में चुनौती आती है-सुनील

लाइसेंसी बंदूकों को जमा कराने के आदेश दिए-सुनील

Translate »